Wednesday, 26 April 2017

धूम 3 के तौर पर देता था बैंक चोरी की वारदात, हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर– फिल्म धूम 3 के तौर पर बैंक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शख्स की पीछले दिनों गिरफ्तारी हुई है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़का है जो फिल्म धूम 3 से प्रेरित बताया जाता है। खुलासा तब हुआ जब पीछले दिनों मुजफ्फरपुर के नगर थाने में उसकी गिरफ्तारी हुई। नगर थाना पुलिस के हाथों एक ऐसा चोर चढ़ा है जो बैंको में चोरी करने के बाद लिख देता था, मैं गरीब बाप का बेटा हूं, मुझे पता है यह गलत काम है,पर क्या करूं… मजबूर हूं… मुझे माफ करना सर जी… गिरफ्तार युवक के पास से 54 बैंक से चोरी किये एटीएम और ताला तोड़ने का औजार भी बरामद किया गया है।
Read More-  मुजफ्फरपुर समाचार, मुज़फ्फरपुर बिहार, मुजफ्फरपुर का नक्शा

No comments:

Post a Comment