Tuesday, 16 May 2017

रिश्वत लेने की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

मुजफ्फरपुर- अक्सर सरकारी सेवा में घूसखोरी के मामले देखने को मिल जाते हैं। एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर के अग्निशमन विभाग का प्रकाश में आया है। अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी द्वारा दुकानदार से पैसा लेने की शर्मनाक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आग की लपटों से लोगों को बचाने और आग को बुझाने का काम दमकल कर्मी करते हैं लेकिन इसके लिए रिश्वत लेना पूरे अग्निशमन विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
Read more - मुजफ्फरपुरसमाचार, मुज़फ्फरपुर बिहार, मुजफ्फरपुरका नक्शा

Wednesday, 26 April 2017

धूम 3 के तौर पर देता था बैंक चोरी की वारदात, हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर– फिल्म धूम 3 के तौर पर बैंक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शख्स की पीछले दिनों गिरफ्तारी हुई है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़का है जो फिल्म धूम 3 से प्रेरित बताया जाता है। खुलासा तब हुआ जब पीछले दिनों मुजफ्फरपुर के नगर थाने में उसकी गिरफ्तारी हुई। नगर थाना पुलिस के हाथों एक ऐसा चोर चढ़ा है जो बैंको में चोरी करने के बाद लिख देता था, मैं गरीब बाप का बेटा हूं, मुझे पता है यह गलत काम है,पर क्या करूं… मजबूर हूं… मुझे माफ करना सर जी… गिरफ्तार युवक के पास से 54 बैंक से चोरी किये एटीएम और ताला तोड़ने का औजार भी बरामद किया गया है।
Read More-  मुजफ्फरपुर समाचार, मुज़फ्फरपुर बिहार, मुजफ्फरपुर का नक्शा

Monday, 24 April 2017

एनटीपीसी ठेकेदार की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एनटीपीसी के कॉन्ट्रेक्टर की गोली मार कर हत्या दी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह अपराधियों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ गली में इस घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई है. अपराधियों ने हत्या के लिए एके-47 का इस्तेमाल किया है. हत्या के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखे बरामद किये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या की यह घटना मुजफ्फरपुर में अंदर ही अंदर चल रहे गैंगवार का परिणाम है. हत्या में अंजनी ठाकुर गिरोह के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है.

Read More- मुज़फ्फरपुर बिहार, मुजफ्फरपुरका नक्शामुजफ्फरपुर समाचार

Friday, 21 April 2017

डाक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच हंगामा, कई एंबुलेंस को तोड़फोड़ किया आग के हवाले

डाक्टर जिसे पृथ्वी पर भगवान का रूप माना जाता है, अगर उनके हाथ में डंडा दिखे तो हो सवाल उठना लाजमी है। मरीजों की अनदेखी को लेकर आए दिन डाक्टरों की मनमानी की घटना भी सामने आती रहती है। डॉक्टर और मरीजों में कहा सुनी तो आम बात है। लेकिन यही कहा सुनी की घटना उग्र रूप ले लेती है जब मरीज के साथ कोई बड़ा हादसा हो जाता है। Read More-Muzaffarpur News in Hindi
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में शुक्रवार को देखने को मिली। मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच कहा सुनी की घटना हंगामा में तब्दील हो गया। इस हंगामे में 10 से ज्यादा एंबुलेंस को तोड़फोड़ कर दिया गया। यही नहीं उपद्रवियों ने दो एबुंलेस को आग के हवाले भी कर दिया । दरअसल गुरुवार शाम परिजन एक मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन निजी एबुंलेस कर्मियों ने बेहतर इलाज के नाम सरकारी अस्पताल के बजाय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाने लगे तभी मरीज की मौत हो गई। 
Read More -मुज़फ्फरपुर बिहार, मुजफ्फरपुरका नक्शा

Sunday, 16 April 2017

शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला

मुज़फ्फरपुर बिहार में देखने को मिला जहां शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को निशाना बनाया। इस दौरान छापेमारी करने गई टीम पर गांव के लोगों ने हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के साथ ही सर्विस रिवॉल्वर भी लूट ली।
Read More  - Muzaffarpur News in Hindi    मुजफ्फरपुरका नक्शा
मुजफ्फरपुर समाचार, मुजफ्फरपुर की खबरें,
 Information about Muzaffarpur in Hindi  ,